हादसों की वजह बनीं सड़कें
किसी भी राज्य या शहर का विकास व उन्नत होने का गवाह सड़कें भी बनती हैं, लेकिन रामगढ़ के इर्द-गिर्द बनी फोर लेन सड़कें हादसों की वजह बन चुकी है. शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता होगा, जब इस सड़क पर दो-चार सड़क हादसे नहीं होते. आम तौर पर फोर लेन सड़कें राहगीरों के लिए […]
किसी भी राज्य या शहर का विकास व उन्नत होने का गवाह सड़कें भी बनती हैं, लेकिन रामगढ़ के इर्द-गिर्द बनी फोर लेन सड़कें हादसों की वजह बन चुकी है. शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता होगा, जब इस सड़क पर दो-चार सड़क हादसे नहीं होते.
आम तौर पर फोर लेन सड़कें राहगीरों के लिए राह सुगम व आरामदायक बनाने के लिए बनाये जाते है, लेकिन यहां बनी सड़कों पर चलना लोगों के लिए कठिन है. या तो सड़कें तकनीकी तौर पर गलत हैं या फिर चलनेवालों से गलती हो रही है. वजह जो भी हो, लेकिन सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं.
फोर लेन सड़क निर्माण के समय से ही सड़क हादसे होने शुरू हुए और निर्माण पूर्ण होने के बाद तो काफी बढ़ गये. इन हादसों को कम करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आम आदमी को भी सचेत रहना होगा.
-संतोष सिन्हा, गोला रोड, रामगढ़