रोहित शर्मा के लगातार दो शतकों और विराट कोहली के शतक के बाद भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध लगातार तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. यह वही टीम इंडिया है, जिसने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाया था. अश्विन और रवींद्र जडेजा की गेंदों ने कहर बरपाया था, लेकिन उसी ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध स्पिन जोड़ी पूरी तरह असफल रही.
तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक है़ हाल यह है कि टीम इंडिया की फील्डिंग भी औसत दर्जे की हो गयी है. कई आसान कैच छोड़ दिये गये. याद रहे सफलता के लिए टीमवर्क की जरूरत होती है. बड़ा स्कोर के साथ-साथ अच्छी गेंदबाजी भी उतनी ही जरूरी है. लेकिन, लगता है कि टीम इंडिया इस बात को भूल चुकी है. अब भी इज्जत बचानी हो, तो एक बार िमल कर देश के लिए खेलना सीखें.
– मनोज, ई-मेल से