सब साथ आयें, तभी होगा विकास
अंगरेजी में एक कहावत है- One who fails to plan is the one whose planning fails. यानी, वे जो योजना बनाने में असफल होते हैं, उनकी योजना असफल हो जाती है. कुछ यही हाल है अभी हमारे देश में. सरकार योजना बनाती है. उसे नीचे तक पहुंचाने अौर अमलीजामा पहनाने का काम सरकारी कर्मचािरयों व […]
अंगरेजी में एक कहावत है- One who fails to plan is the one whose planning fails. यानी, वे जो योजना बनाने में असफल होते हैं, उनकी योजना असफल हो जाती है. कुछ यही हाल है अभी हमारे देश में. सरकार योजना बनाती है. उसे नीचे तक पहुंचाने अौर अमलीजामा पहनाने का काम सरकारी कर्मचािरयों व अधिकारियों का होता है.
इसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को शािमल किये जाने से ही इसका सही फायदा हो सकता है. अभी हालत क्या है, यह किसी से छिपा नहीं है. कोई अपनी सही भूिमका नहीं िनभा रहा. योजनाएं कागजों पर बनती हैं. काम करनेवाले अधिकारी व कर्मी सही चीजों को सामने नहीं लाते. न ही आम व्यक्ति अौर जनप्रतिनिधि अपनी सही भूमिका िनभा रहे हैं.
इस कारण सही मंशा के साथ शुरू हुई योजना भी धरातल पर नहीं उतर पा रही. ऐसे में जरूरी है िक योजना की रूपरेखा तय करने से पूर्व क्षेत्र की सही जानकारी ली जाये. उसमें सभी अपनी भूिमका िनभायें, तभी होगा िवकास.
– महेंद्र प्रसाद, बोकारो