हम हों जागरूक, व्यवस्था सुधरेगी

हमारे देश में चुनाव जब तक खर्चीले होंगे, तब तक भ्रष्टाचार खत्म नहीं होनेवाला. कानून जब तक सख्त नहीं होंगे, तब तक व्यवस्था नहीं सुधरेगी. जब तक सही नेता चुन कर नहीं आयेंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा. इसलिए जनता जनार्दन से अनुरोध है कि आप कभी भी अपना कीमती वोट व्यर्थ न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 12:48 AM
हमारे देश में चुनाव जब तक खर्चीले होंगे, तब तक भ्रष्टाचार खत्म नहीं होनेवाला. कानून जब तक सख्त नहीं होंगे, तब तक व्यवस्था नहीं सुधरेगी. जब तक सही नेता चुन कर नहीं आयेंगे, तब तक देश का विकास नहीं होगा. इसलिए जनता जनार्दन से अनुरोध है कि आप कभी भी अपना कीमती वोट व्यर्थ न जानें दें और ऐसे व्यक्ति को चुनें, जो कर्तव्यनिष्ठ हो और समय पर आपके लिए उपलब्ध हो.
अपना वोट देने से पहले अपने प्रत्याशियों से यह जानने की कोशिश करें कि उन्होंने बीते वर्षों में क्षेत्र को क्या दिया. उनके फंड से कितने रुपये खर्च हुए और कितने भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े, इसका आकलन जरूर करें. नये प्रत्याशी की भी सामाजिक सहभागिता का पता लगायें. अगर हम बाद में किसी तरह का पछतावा नहीं चाहते हैं, तो जात-पात से ऊपर उठ कर अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
-नरेंद्र अनंत, एदलहातू, रांची

Next Article

Exit mobile version