अब तो हमें रोक लो!
आज देश के हर शहर में जनसंख्या दिन दोगुनी, रात चौगुनी बढ़ रही है. जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ लोगों के उपयोगी सामान भी बढ़ रहे हैं. इनसे कहीं न कहीं प्रदूषण भी बढ़ रहा है. आज शहर ही सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं और इसकी बड़ी वजह हैं वाहन. झारखंड राज्य के धनबाद जिले में जिस […]
आज देश के हर शहर में जनसंख्या दिन दोगुनी, रात चौगुनी बढ़ रही है. जनसंख्या बढ़ने के साथ-साथ लोगों के उपयोगी सामान भी बढ़ रहे हैं. इनसे कहीं न कहीं प्रदूषण भी बढ़ रहा है. आज शहर ही सबसे ज्यादा प्रदूषित हैं और इसकी बड़ी वजह हैं वाहन. झारखंड राज्य के धनबाद जिले में जिस प्रकार पुरानी गाड़ियां प्रदूषण फैला रही हैं, वह वास्तव में चिंता का सबब बन रहा है.
शहर में अब भी 10 साल पुरानी गाड़ियां प्रवेश कर रही हैं, इन्हें ना कोई रोकने वाला ना ही कोई टोकने वाला… अगर शहर को वास्तव में प्रदूषण मुक्त बनाना है, तो सबसे पहले इन गाड़ियाें पर रोक लगानी होगी़ साथ ही सभी कागजात पूरी तरह ठीक होने पर ही प्रवेश देना चाहिए. इस प्रकार शहर को प्रदूषण से छुटकारा मिल सकता है साथ ही साथ जाम से निदान मिल सकता है!
-अक्षय कुमार चौबे, तोपचांची‚, धनबाद