वनों की कटाई पर जागरूकता जरूरी

हमारे देश के विभिन्न भागों में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को रोकने की जरूरत है, ठीक वैसे ही जैसे सरकार समय-समय पर डेंगू और मलेरिया के मच्छरों की रोकथाम के लिए अभियान चलाती रहती है. इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों को भी गंभीरता से सोच-विचार कर रोकने की जरूरत हैं क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 2:09 AM
हमारे देश के विभिन्न भागों में वृक्षों की अंधाधुंध कटाई को रोकने की जरूरत है, ठीक वैसे ही जैसे सरकार समय-समय पर डेंगू और मलेरिया के मच्छरों की रोकथाम के लिए अभियान चलाती रहती है.
इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों को भी गंभीरता से सोच-विचार कर रोकने की जरूरत हैं क्योंकि जब देश में वृक्ष ही नहीं रहेंगे, तो देश प्रदूषण की मार से त्रस्त रहेगा. फिर उसका विकास कैसे होगा? वृक्षों की कटाई से पर्यावरण को संतुलित करने वाले वन्य प्राणी और अन्य जंतु घट रहे हैं. इससे जलवायु परिवर्तन पर खतरा मंडराते नजर आ रहा है. हमें आज के समय में वन के महत्व को समझने और आम लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है, वरना हाथ मलने के सिवाय और कोई चारा नहीं बचेगा.
-संघर्ष यादव, मलकौली, बलिया

Next Article

Exit mobile version