शुरुआत अपने घर से करें

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद हुए पहले सर्वे के नतीजे बिहार, झारखंड और बंगाल के लिए निराशाजनक रहे, जबकि दक्षिण भारत और पश्चिम भारत के शहर साफ-सुथरे पाये गये. इस सर्वे के नतीजों में मैसूर सबसे स्वच्छ और धनबाद सबसे गंदा शहर माना गया. झारखंड सहित पूर्वी प्रांत के राज्यों के लिए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 5:57 AM
स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत के बाद हुए पहले सर्वे के नतीजे बिहार, झारखंड और बंगाल के लिए निराशाजनक रहे, जबकि दक्षिण भारत और पश्चिम भारत के शहर साफ-सुथरे पाये गये. इस सर्वे के नतीजों में मैसूर सबसे स्वच्छ और धनबाद सबसे गंदा शहर माना गया. झारखंड सहित पूर्वी प्रांत के राज्यों के लिए यह चिंता की बात है.
आज दुनियाभर में लोग भारत का लोहा मान रहे हैं, विज्ञान, तकनीक और अर्थव्यवस्था से लेकर कला तक, हर क्षेत्र में भारत विश्व में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है. लेकिन आज भी हमें हमारे देश में फैली अस्वच्छता की वजह से पूरे विश्व के सामने शर्मसार होना पड़ता है, जिसकी वजह से देश में पर्यटक आना पसंद नहीं करते. हालत इतनी खराब है कि जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वयं देश के प्रधानमंत्री हाथ में झाड़ू लिये स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत करते हैं. यह केवल हमारे लिए नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए भी जरूरी है. लेकिन वर्तमान स्थिति में ज्यादा परिवर्तन नहीं आया है. हम सड़क या मोहल्ले में कचरा देख आसानी से सारा दोष सरकार पर थोप देते हैं, लेकिन यह नहीं सोचते कि इसके लिए जिम्मेदार हम भी हैं. आिखर कचरा फैलाया तो हमने ही है.
हमें यह समझना होगा कि देश को स्वच्छ बनाये रखना केवल सरकार या प्रशासन का काम नहीं, हमारा भी दायित्व है.
क्यों ना हम एक नेक इरादे से शुरुआत करें. एक संकल्प लें कि हम जितना संभव हो सके अपने घर, गली और मोहल्ले को साफ रखेंगे. जहां जायेंगे, उस जगह को भी गंदा नहीं करेंगे. ऐसा करके हम देश को स्वच्छ रखेंगे. यकीनन, जब तक हम अपनी सोच में परिवर्तन नहीं लायेंगे, हालात नहीं बदलेंगे. इसलिए सफाई के प्रति आपको जागरूक होने की जरूरत है. इसकी शुरुआत आपको अपने घर-अपने मोहल्ले से करनी होगी.
– सोनल कुमार महतो, टालीगंज, कोलकाता

Next Article

Exit mobile version