जीवन में शांति जरूरी

आज के इस भौतिक युग में लोगों की भागमभाग लगी हुई है़ लोगों के जीवन में शांति तनिक भी नहीं है़ लोग एक दूसरे के साथ ईर्ष्या की भावना से रहते हैं. सभी किसी ना किसी लालच में फंसे हुए हैं, जिसके कारण उनके जीवन में अशांति छायी हुई है़ लोगों को लालच, ईर्ष्या, मोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 1:36 AM
आज के इस भौतिक युग में लोगों की भागमभाग लगी हुई है़ लोगों के जीवन में शांति तनिक भी नहीं है़ लोग एक दूसरे के साथ ईर्ष्या की भावना से रहते हैं. सभी किसी ना किसी लालच में फंसे हुए हैं, जिसके कारण उनके जीवन में अशांति छायी हुई है़ लोगों को लालच, ईर्ष्या, मोह इत्यादि को त्यागकर दया, सहनशीलता इत्यादि नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए तथा देश के विकास में योगदान देना चाहिए़
शांति को अपने जीवन में महत्व दें, नहीं तो भागमभाग के इस जीवन में अशांति के कारण आपका जीवन सफल नहीं हो पायेगा़ आज अशांति के कारण ही आतंकवाद जैसी समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है़ शांति प्राप्ति के लिए आत्मज्ञान होना चाहिए, जो गुरु के सान्निध्य में ही मिल सकता है़
– सनिल यादव, मलकौली, बलिया

Next Article

Exit mobile version