अभिव्यक्ति की आजादी-शर्तें लागू
जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे, तुम दिन को कहो रात तो हम रात कहेंगे. आजकल अभिव्यक्ति की आजादी का अर्थ यही हो गया है. अगर आप सरकार चला रहे लोगों के मन के खिलाफ एक शब्द भी बोलें तो आप अवश्य ही अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग कर रहे हैं, आप देशद्रोही हैं […]
जो तुमको हो पसंद वही बात करेंगे, तुम दिन को कहो रात तो हम रात कहेंगे. आजकल अभिव्यक्ति की आजादी का अर्थ यही हो गया है. अगर आप सरकार चला रहे लोगों के मन के खिलाफ एक शब्द भी बोलें तो आप अवश्य ही अभिव्यक्ति की आजादी का दुरुपयोग कर रहे हैं, आप देशद्रोही हैं तथा आपको तुरंत पाकिस्तान चले जाना चाहिए. आजकल यही अतार्किक और मूर्खतापूर्ण माहौल देश में बना हुआ है.
आखिर यह कैसी अभिव्यक्ति की आजादी है जिसमें तमाम तरह की शर्तें लगी हुई हैं. फिर इसे आजादी क्यों कहते हैं, इसे तो अभिव्यक्ति का कानून कहना चाहिए. अब तो लोगों को यह देश अंगरेजों के काल से भी बुरा लगता होगा. देश को वैचारिक गुलाम बनाया जा रहा है, इसके खिलाफ बुद्धिजीवियों को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए.
-रणजीत कुमार, रांची