11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभक्ति जगा पायेगा तिरंगा

छात्रों के अंदर देशभक्ति की भावना उत्पन्न करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने आदेश दिया है कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 207 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया जायेगा. लेकिन, सवाल यह है कि क्या केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहरा देने से छात्रों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न की जा सकती है. विश्वविद्यालयों […]

छात्रों के अंदर देशभक्ति की भावना उत्पन्न करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने आदेश दिया है कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 207 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया जायेगा.
लेकिन, सवाल यह है कि क्या केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तिरंगा फहरा देने से छात्रों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न की जा सकती है. विश्वविद्यालयों में देश विरोधी नारे लगना हमारी संप्रभुता व अखंडता पर भी हमला है. हमारे राष्ट्र का अपमान है. छात्र नेता की गिरफ्तारी के विरुद्ध देश के कुछ छात्र संगठन सामने भी आ रहे हैं. वहीं, कुछ समर्थन में भी खड़े हैं.
छात्र देश के भविष्य हैं. उन्हें सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया देनी चाहिए. लेकिन, कुछ मुद्दे, जैसे- कश्मीर की आजादी, हमारे देश की अखंडता पर प्रहार है. छात्रों को सामाजिक मुद्दों का चयन सोच कर करना चाहिए, जो देशहित में हो. ऐसे मामलों से कुछ नेताओं को अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का मौका भी मिल जाता है. अगर हम आपस में ही मतभेद करेंगे, तो देश आगे नही बढ़ सकता.
-सोनल कुमार महतो, कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें