गरीबों का अतिक्रमण

अभी पूरे जोर-शोर से अतिक्रमण हटाओ का कार्य हो रहा है. इसमें किसका विकास और किसका नुकसान हो रहा है, यह समझ से परे है. प्रशासन के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से गरीबों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है, क्या इससे देश का विकास हो सकता है? कभी नहीं! इसमें केवल हानि की ही कल्पना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 12:59 AM
अभी पूरे जोर-शोर से अतिक्रमण हटाओ का कार्य हो रहा है. इसमें किसका विकास और किसका नुकसान हो रहा है, यह समझ से परे है. प्रशासन के इस अतिक्रमण हटाओ अभियान से गरीबों की रोजी-रोटी छीनी जा रही है, क्या इससे देश का विकास हो सकता है?
कभी नहीं! इसमें केवल हानि की ही कल्पना की सकती है. हमारे देश में आये दिन गरीबी हटाओ के नारे लगाये जाते हैं, लेकिन सच में इसी का क्रियान्वन भी चारों आेर किया जा रहा है कि गरीबों को हटाओ, गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले लोगों की संख्या भी कम हो जायेगी.
मेरा मानना है कि इससे न ही देश का भला होगा और गरीबों का तो बिलकुल भी नहीं. इसलिए हमारी सरकार को एक सही कदम का चुनाव करना चाहिए, जिससे गरीबों को उनका हक भी मिल जाये और हमारा देश भी विकास की अगली सीढ़ी पर कदम रख सके.
-सन्नी कुमार, ई-मेल से

Next Article

Exit mobile version