रिजल्ट के प्रकाशन में जल्दबाजी क्यों?

तमाम विरोधों के बावजूद जेपीएससी ने 5वीं सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. जबकि, मामला अब भी झारखंड हाइकोर्ट में लंबित है. कोर्ट में मामले की सुनवाई 24 फरवरी को होनी है. लेकिन, जेपीएससी ने इसे नजरंदाज कर छुट्टी के दिन रिजल्ट प्रकािशत कर दिया. हालांकि, हाइकोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशन पर कोई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 12:59 AM
तमाम विरोधों के बावजूद जेपीएससी ने 5वीं सिविल सेवा परीक्षा का अंतिम रिजल्ट जारी कर दिया. जबकि, मामला अब भी झारखंड हाइकोर्ट में लंबित है. कोर्ट में मामले की सुनवाई 24 फरवरी को होनी है.
लेकिन, जेपीएससी ने इसे नजरंदाज कर छुट्टी के दिन रिजल्ट प्रकािशत कर दिया. हालांकि, हाइकोर्ट ने रिजल्ट प्रकाशन पर कोई रोक नहीं लगायी थी, लेकिन कहा था कि आशा है कि जेपीएससी सुनवाई होने तक अंतिम परीक्षाफल प्रकाशित नहीं करेगा.
5वीं जेपीएससी में रिजेक्ट 520 छात्रों का मामला पिछले विधानसभा में भी उठने पर सरकार ने कहा था कि वह मामले में महाधिवक्ता से राय लेगी. वहीं, आयोग द्वारा जारी रिजल्ट में गड़बड़ियां नजर आ रही हैं. क्रम की बहुलता, आरक्षण नियमों की अवहेलना समेत मुख्य परीक्षा में अपने श्रेणी में सफल छात्रों का अंतिम रिजल्ट में किसी का चयन नहीं हो पाना.-प्रेमचंद रजक, बोकारो

Next Article

Exit mobile version