नकल की मैली गंगा
परीक्षाओं का मौसम शुरू हो चुका है़ कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के प्रशासन के दावे कई जगहों पर गलत साबित हो रहे हैं. विभिन्न राज्यों में चल रही बोर्ड की इन परीक्षाओं में कई जगह नकल की गंगा बेखौफ बह रही है. नकल माफिया इस परीक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और परीक्षार्थी […]
परीक्षाओं का मौसम शुरू हो चुका है़ कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के प्रशासन के दावे कई जगहों पर गलत साबित हो रहे हैं. विभिन्न राज्यों में चल रही बोर्ड की इन परीक्षाओं में कई जगह नकल की गंगा बेखौफ बह रही है.
नकल माफिया इस परीक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और परीक्षार्थी भी नकल की दरिया में गोते लगा रहे हैं. कुछ केंद्रों पर बाहर से शांति है और अंदर सब मजे से चल रहा है और परीक्षार्थियों से इसके लिए सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है. छात्रों के भविष्य का फैसला करनेवाली परीक्षाओं के सफल आयोजन के लिए प्रशासन सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये़
संघर्ष कुमार, ई-मेल से