ईंधन और समय की बचत

हमारी रांची में सरकार के मंत्रालय चार भवनों में काम करते हैं, जो नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन, एमडीआइ भवन एवं एफएफपी भवन के नाम से जाने जाते हैं. इनमें से नेपाल भवन डोरंडा में अवस्थित है, जबकि अन्य तीन धुर्वा में हैं. मुख्यमंत्री महोदय का कार्यालय प्रोजेक्ट भवन में अवस्थित है. प्रशासकीय काम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 11:57 PM

हमारी रांची में सरकार के मंत्रालय चार भवनों में काम करते हैं, जो नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन, एमडीआइ भवन एवं एफएफपी भवन के नाम से जाने जाते हैं. इनमें से नेपाल भवन डोरंडा में अवस्थित है, जबकि अन्य तीन धुर्वा में हैं. मुख्यमंत्री महोदय का कार्यालय प्रोजेक्ट भवन में अवस्थित है.

प्रशासकीय काम के लिए अधिकारियों को बराबर डोरंडा से धुर्वा आना-जाना पड़ता है, जिसमें काफी ईंधन खर्च तो होता ही है, दूसरी ओर समय की भी हानि होती है. इसे रोकने के लिए नेपाल हाउस मंत्रालय को भी धुर्वा में स्थानांतरित किया जा सकता है. धुर्वा में अवस्थित इंजीनियरिंग भवन के ऐसे कार्यालय, जो मंत्रालय से सीधे संबंधित नहीं हैं, नेपाल भवन में स्थानांतरित किया जा सकता है. इससे ईंधन और समय दोनों की बचत होगी और ट्रैफिक भी कम होगा.
राजकुमार, रांची

Next Article

Exit mobile version