भारत का लाजवाब प्रदर्शन
धौनी के धुरंधरों द्वारा विपक्षी टीमों को धोने का सिलसिला लगातार जारी है़ जिस तरह से टीम इंडिया विरोधी टीमों को धूल चटा रही है, उससे यह टीम आगामी टी-20 विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार हो गयी है़ सबसे बड़ी बात है कि हमारी टीम एकजुट होकर खेल रही है और सारे खिलाड़ी अपना […]
धौनी के धुरंधरों द्वारा विपक्षी टीमों को धोने का सिलसिला लगातार जारी है़ जिस तरह से टीम इंडिया विरोधी टीमों को धूल चटा रही है, उससे यह टीम आगामी टी-20 विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार हो गयी है़ सबसे बड़ी बात है कि हमारी टीम एकजुट होकर खेल रही है और सारे खिलाड़ी अपना पूरा योगदान देने की कोशिश कर रहे हैं.
विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है़ वे ऐसे बल्लेबाज हैं, जो विपक्षी टीम से कभी भी मैच छीन सकते हैं. काफी दिनों बाद युवराज का आक्रामक मूड देख कर दुनियाभर की टीमों में डर पैदा हो गया है़
रोहित शर्मा और धवन को क्रीज पर थोड़ा समय बिताने की जरूरत है़ नेहरा और बुमराह का कोई जवाब नहीं है़ बुमराह मैच दर मैच परिपक्व होते जा रहे हैं. इस तरह हर खिलाड़ी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपने खेल के जौहर से अपनी टीम के जीत करीब ले जाने में मदद कर रहा है़