कांग्रेस को डुबोया खुद कांग्रेसियों ने

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जबरदस्त हार के जिम्मेवार खुद कांग्रेस के ही जाने-माने नेता हैं. कभी महंगाई के बारे में गलत बयानबाजी, कभी दंगों के विषय में एकतरफा कानून, कभी बलात्कार और भ्रष्टाचार पर उदासीनता को जनता ने देखा. हमारे देश के सच्चे देशभक्तों, धर्म-जाति से ऊपर उठ कर सीमा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 4:40 AM

चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जबरदस्त हार के जिम्मेवार खुद कांग्रेस के ही जाने-माने नेता हैं. कभी महंगाई के बारे में गलत बयानबाजी, कभी दंगों के विषय में एकतरफा कानून, कभी बलात्कार और भ्रष्टाचार पर उदासीनता को जनता ने देखा.

हमारे देश के सच्चे देशभक्तों, धर्म-जाति से ऊपर उठ कर सीमा पर सुरक्षा की बागडोर संभालनेवाले हमारे प्रहरियों के लिए गलतबयानी, खेल का व्यापार करनेवाले अरबपति को देश का सर्वोच्च तमगा प्रदान करना, यह सब क्या है? एक तरफ पैसे बटोरना और दूसरी तरफ देश का सर्वोच्च तमगा पाना, इससे देश का कितना हित सधता है? कितने गरीबों के घरों में रोशनी हुई और कितनों के पेट भरे? सरकार ने 365 दिनों में 100 दिनों का रोजगार दिया है, उसमें भी कमीशनखोरी जम कर जारी है. ये नीतियां अब कांग्रेस को ले डूबेंगी.
राम जग शर्मा, मुसाबनी

Next Article

Exit mobile version