सार्वजनिक संपत्ति का खयाल रखें

हमेशा जनता की अाकांक्षा सरकार से स्वच्छ व अच्छी सड़क, अनवरत बिजली-पानी, बेहतर अस्पताल व विद्यालय पाने की रहती है. सरकार सीमित संसाधनों के दायरे में यथासंभव हमारी इन आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करती है. हमें इन सुविधाओं को पाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ता है. ऐसे में यह जरूरी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 5:17 AM
हमेशा जनता की अाकांक्षा सरकार से स्वच्छ व अच्छी सड़क, अनवरत बिजली-पानी, बेहतर अस्पताल व विद्यालय पाने की रहती है. सरकार सीमित संसाधनों के दायरे में यथासंभव हमारी इन आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करती है. हमें इन सुविधाओं को पाने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ता है. ऐसे में यह जरूरी है कि हम इन सुविधाओं का सही उपयोग और उसकी रख-रखाव हेतु सदैव जागरूक और प्रयत्नशील रहें. अभी होली आनेवाली है़
इस अवसर पर सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन की परंपरा है. अगर हम होलिका दहन के लिए सार्वजनिक संपत्ति का खयाल रखते हुए सड़क और बिजली के तारों से जरा बच कर जगह का चुनाव करें, तो हम भविष्य में खुद को होने वाली असुविधा से बच पायेंगे.
डाॅ एएन सिंह, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version