लटकते तारों से खतरा
रांची शहर के कांटाटोली चौक से लेकर डंगराटोली चौक, मिशन चौक तक रास्ते के बीचों बीच गाड़े गये बिजली के खंभों पर दूरसंचार/केबल टीवी के तार महीनों से खतरनाक स्थिति में झूल रहे हैं. अति व्यस्त मार्ग होने की वजह से पैदल यात्रियों एवं मोटर साइकिल चालकों के लिए ये तार जानलेवा हो सकते हैं. […]
रांची शहर के कांटाटोली चौक से लेकर डंगराटोली चौक, मिशन चौक तक रास्ते के बीचों बीच गाड़े गये बिजली के खंभों पर दूरसंचार/केबल टीवी के तार महीनों से खतरनाक स्थिति में झूल रहे हैं. अति व्यस्त मार्ग होने की वजह से पैदल यात्रियों एवं मोटर साइकिल चालकों के लिए ये तार जानलेवा हो सकते हैं. आखिर इन तारों के मालिक कौन हैं?
क्या इन्हें बिजली के खंभों के सहारे अपने तार ले जाने का लाइसेंस किसी सरकारी संस्था द्वारा प्राप्त है? न नगर निगम कार्रवाई करता है और न ही बिजली विभाग इस ओर ध्यान देता है. जबकि इन तारों के संचालकों की कमाई करोड़ों में है. रांची को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए बिजली संचरण एवं दूरसंचार/केबल टीवी वितरण शैली निश्चित रूप से सुधारनी पड़ेगी.
रैमक्स टोप्पो, रांची