साइबर सुरक्षा जरूरी
स्कूली शिक्षा में विज्ञान के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू पर रोशनी डालता ‘विज्ञान : वरदान या अभिशाप’ विषय पर सबने लेख लिखा होगा़ आज कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट आदि हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन गये हैं. इंटरनेट के उपयोग से हमारी जानकारी जरूर बढ़ी है, दूसरी ओर साइबर अपराधी इसका दुरुपयोग कर आम लोगों को […]
स्कूली शिक्षा में विज्ञान के सकारात्मक और नकारात्मक पहलू पर रोशनी डालता ‘विज्ञान : वरदान या अभिशाप’ विषय पर सबने लेख लिखा होगा़ आज कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट आदि हमारे जीवन के अभिन्न अंग बन गये हैं. इंटरनेट के उपयोग से हमारी जानकारी जरूर बढ़ी है, दूसरी ओर साइबर अपराधी इसका दुरुपयोग कर आम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं.
इसके अलावा, लड़कियों की फोटो पर या किसी पोस्ट पर गंदी टिप्पणी करना, किसी महिला को भद्दी तसवीर भेजना या टैग करना आम समस्या हो गयी है़ ऐसे मामले न तो थाना पहुंच पाते हैं, न ही न्यायालय. ऐसे में जागरूकता जरूरी है़
प्रताप तिवारी, सारठ