होली में अहंकार को जलायें

साल भर के अंतराल के बाद वह दिन आ ही गया, जब लोग अपने समूचे समाज के साथ इकठ्ठे होकर बुराई पर अच्छाई की जीत को साकार करते हुए पाप व नफरत की प्रतीक होलिका के पुतले का दहन करते हैं. और ठीक होलिका दहन की भांति अपने समाज से अन्याय, भ्रष्टाचार व तमाम कुरीतियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2016 6:25 AM
साल भर के अंतराल के बाद वह दिन आ ही गया, जब लोग अपने समूचे समाज के साथ इकठ्ठे होकर बुराई पर अच्छाई की जीत को साकार करते हुए पाप व नफरत की प्रतीक होलिका के पुतले का दहन करते हैं. और ठीक होलिका दहन की भांति अपने समाज से अन्याय, भ्रष्टाचार व तमाम कुरीतियां व बुरी अवधारणाओं को जला देने का प्रण लेते हैं.
होलिका के पुतले को धूं-धुं कर जलता देख कई लोगों को यह एहसास होता है कि अहंकारी मानसिकता से ग्रस्त व्यक्ति का दर्दनाक अंत निश्चित है़ लेकिन बावजूद इसके, बस कुछ को छोड़ कर, न तो किसी की मानसिकता में कोई खास बदलाव आता है और न ही उनके आचार-व्यवहार में. हमें इस बार होलिका दहन में लोगों के अवचेतन मन में बसे अहंकार को मिटाना ही होगा. यही इस दिवस की सार्थकता होगी.
आदित्य शर्मा, दुमका

Next Article

Exit mobile version