भाजपा का चेहरा
उत्तराखंड के राज्यपाल ने हरीश रावत सरकार को 28 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. भाजपा की कोशिश है कि अरुणाचल की तर्ज पर यहां भी सत्ता पलट करके राज किया जाये. मगर उच्च न्यायालय ने बागी कांग्रेसियों की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इन लोगों ने स्पीकर के भेजे […]
उत्तराखंड के राज्यपाल ने हरीश रावत सरकार को 28 मार्च को विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है. भाजपा की कोशिश है कि अरुणाचल की तर्ज पर यहां भी सत्ता पलट करके राज किया जाये. मगर उच्च न्यायालय ने बागी कांग्रेसियों की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें इन लोगों ने स्पीकर के भेजे कारण बताओ नोटिस और दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित करने के पक्ष को चुनौती दी थी़ इससे हरीश रावत को फौरी तौर पर राहत मिली है. इस पूरे प्रकरण से भाजपा का असली चेहरा सामने आया है़.
जंग बहादुर सिंह, जमशेदपुर
पोस्ट करें : प्रभात खबर, 15 पी
इंडस्ट्रियल एिरया, कोकर, रांची 834001
मेल करें : eletter@prabhatkhabar.in पर ई-मेल संिक्षप्त व िहंदी में हो.
िलपि रोमन भी हो सकती है
फैक्स करें : 0651-2544006 पर