कुछ सीखें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से
इन दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी प्रक्रिया जोर-शोर से, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है़ भारतीय राजनीतिज्ञों को इससे सीखना चाहिए, जहां वे एक राज्यस्तरीय चुनाव को भी महाभारत मान कर अपनी चालें चलने लगते हैं. इस बात से बेफिक्र की जनता अशिक्षा, महंगाई, भ्रष्टाचार के बोझ तले दबे जा रहे […]
इन दिनों अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी प्रक्रिया जोर-शोर से, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है़ भारतीय राजनीतिज्ञों को इससे सीखना चाहिए, जहां वे एक राज्यस्तरीय चुनाव को भी महाभारत मान कर अपनी चालें चलने लगते हैं. इस बात से बेफिक्र की जनता अशिक्षा, महंगाई, भ्रष्टाचार के बोझ तले दबे जा रहे है.
वहीं, अमेरिकी चुनाव को देखें तो रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, अपने उम्मीदवार चुनने में लगे हैं और लगता है कि रिपब्लिकन से डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट से हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे और इन दोनों के बीच नवंबर में सीधी टक्कर होगी़ इन नेताओं ने बातों व तर्कों से लोगों के बीच जगह बनायी है़ क्या हमारे नेता ऐसे चुनाव से सीख नहीं सकते, जहां चुनावी हिंसा में कई जानें चली जाती हैं?
भुवन मोहन, रांची