विश्वास को धक्का!
पनामा पेपर्स के लीक होने से और टैक्स सेविंग्स कंपनी मोसक फोंसेका के ग्राहकों की सूची को पढ़ने के बाद, साधारण लोगों को थोड़ा परेशानी हो सकती है़ कुछ लोग कहेंगे कि भाई साधु और शैतान, अपना धन बचाने के लिए एक ही स्थान पर क्यों गये? मेरा उत्तर होगा कि ये सभी भाई-भाई हैं. […]
पनामा पेपर्स के लीक होने से और टैक्स सेविंग्स कंपनी मोसक फोंसेका के ग्राहकों की सूची को पढ़ने के बाद, साधारण लोगों को थोड़ा परेशानी हो सकती है़ कुछ लोग कहेंगे कि भाई साधु और शैतान, अपना धन बचाने के लिए एक ही स्थान पर क्यों गये? मेरा उत्तर होगा कि ये सभी भाई-भाई हैं.
दुनिया के जितने बड़े लोग हैं, चाहे वे उद्योगपति हों या व्यापारी, नेता हों या अभिनेता अथवा खिलाड़ी, इन सबका प्रधान धर्म है ‘धन संचय’ करना. देश को कर मत दो और सुरक्षित एवं अनाम स्थान पर निवेश करो.
इस सूची में ऐसे-ऐसे नामों के खुलासे हुए हैं, जिनके बारे में सुन कर सहसा विश्वास नहीं होता़ इन सबका एक ही उद्देश्य है कि अपने देश को चूना लगाओ और अपना घर भरो़ अब देखना है कि राष्ट्रवादी सत्ता के लोग क्या करते हैं? जो भी हो, जनता के विश्वास को सबसे बड़ा धक्का लगा है.
जंग बहादुर सिंह, जमशेदपुर