‘आप’ का उदय बड़ी राजनीतिक घटना

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना, एक बड़ी राजनीतिक घटना है. चुनाव से पहले देश की बड़ी पार्टियों के जो नेता ‘आप’ को राजनीतिक दल मानने को तैयार नहीं थे, चुनाव परिणाम आने के बाद उनके होश ठंडे हो गये. आज देश के स्थापित राजनीतिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2014 6:18 AM

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल का दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेना, एक बड़ी राजनीतिक घटना है. चुनाव से पहले देश की बड़ी पार्टियों के जो नेता ‘आप’ को राजनीतिक दल मानने को तैयार नहीं थे, चुनाव परिणाम आने के बाद उनके होश ठंडे हो गये.

आज देश के स्थापित राजनीतिक दलों ने देश को लूट का अड्डा बना दिया है, महंगाई और भ्रष्टाचार का आलम यह है कि आजादी के 66 वर्ष बाद भी आधी आबादी को भरपेट भोजन तक नसीब नहीं होता. गरीबी और हताशा से हर रोज लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं. गुड गर्वनेंस सिर्फ फाइलों में दब कर रह गया. महिलाओं के साथ हर रोज अभद्रता हो रही है. नेता ओछी बयानबाजी और हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. देश में नैतिकता का अभाव है, ऐसे में ‘आप’ का उदय बड़ी राजनीतिक घटना है.

विजय केसरी, हजारीबाग

Next Article

Exit mobile version