आइपीएल की शुरुआत

आइपीएल का नौवां संस्करण शुरू हो चुका है़ इस बार टीमों का समीकरण थोड़ा बदला-बदला नजर आयेगा़ इसकी वजह है लोढ़ा समिति द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगाया गया दो वर्षों का प्रतिबंध़ इन टीमों की जगह दो नयी टीमें गुजरात लायंस और पुणे सुपरजायंट्स आइपीएल के खिताब की दावेदारी पेश करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 12:39 AM
आइपीएल का नौवां संस्करण शुरू हो चुका है़ इस बार टीमों का समीकरण थोड़ा बदला-बदला नजर आयेगा़ इसकी वजह है लोढ़ा समिति द्वारा चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर लगाया गया दो वर्षों का प्रतिबंध़ इन टीमों की जगह दो नयी टीमें गुजरात लायंस और पुणे सुपरजायंट्स आइपीएल के खिताब की दावेदारी पेश करती नजर आयेंगी़.

इस बार मुकाबला और ज्यादा रोमांचक रहने की उम्मीद है, क्योंकि युवा खिलाड़ियों की भागीदारी इस बार ज्यादा है़ चूंकि खरीदारों ने ऊंची कीमतों पर उन्हें खरीदा है, ऐसे में उनके ऊपर खुद को साबित करने का दबाव ज्यादा होगा़.

अंशुल अग्रवाल, रांची

Next Article

Exit mobile version