बढ़ते जा रहे सड़क हादसे
सड़क हादसा आजकल आम बात हो गयी है. हर शहर में रोज कई लोग सड़क हादसे का शिकार होते हैं. सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में एक व्यक्ति ऐसे ही सड़क हादसे का शिकार गत चार अप्रैल को आंखों के सामने हो गया. तेज गति से आ रही बेकाबू स्काॅर्पियो ने उन्हें बुरी तरह जख्मी […]
सड़क हादसा आजकल आम बात हो गयी है. हर शहर में रोज कई लोग सड़क हादसे का शिकार होते हैं. सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड में एक व्यक्ति ऐसे ही सड़क हादसे का शिकार गत चार अप्रैल को आंखों के सामने हो गया. तेज गति से आ रही बेकाबू स्काॅर्पियो ने उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया़. िदनदहाड़े हुई घटना के बावजूद वाहन को नहीं पकड़ा जा सका.
आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में भरती कराया. ऐसे हादसे हमेशा किसी एक की लापरवाही से नहीं होते. प्रत्येक को ध्यान देने की जरूरत है. प्रशासन को भी सतर्क रहने की जरूरत है कि वह ऐसे लोग को कड़ी सजा दिलाये, जो शराब पीकर, तेज रफ्तार या सड़क पर लहरिया कट गाड़ी चलाते हुए दूसरे लोगों को जख्मी कर देते हैं. खुद की सुरक्षा के साथ दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा.
श्वेता, बानो