मिनरल वाटर में मिनरल!
इन दिनों बाजार में जल संकट की खूब चर्चा है़ लेकिन यहां बात हो रही है बोतलबंद पानी की, जो इन दिनों अलग-अलग आकार-प्रकार और मूल्य में बाजार में उपलब्ध है़ नामी-गिरामी ब्रांड्स के साथ छोटी कंपनियां भी पानी पिलाने की इस दौड़ में शामिल हो चुकी हैं, जो प्लास्टिक के बोतलों में बंद करके […]
इन दिनों बाजार में जल संकट की खूब चर्चा है़ लेकिन यहां बात हो रही है बोतलबंद पानी की, जो इन दिनों अलग-अलग आकार-प्रकार और मूल्य में बाजार में उपलब्ध है़
नामी-गिरामी ब्रांड्स के साथ छोटी कंपनियां भी पानी पिलाने की इस दौड़ में शामिल हो चुकी हैं, जो प्लास्टिक के बोतलों में बंद करके पानी को मिनरल वाटर के नाम से बेच रहीं हैं. कहीं किसी बोतल में चापानल का पानी भरा मिलता है, तो किसी बोतल में साधारण फिल्टर का़ ऐसे में इसकी शुद्धता और गुणवत्ता का पैमाना तय करनेवाला कोई है या नहीं?
फुरकान चांद, रांची