साथ चुनाव से लाभ ही लाभ

चुनाव सुधारों में सबसे बड़ा सुधार देश की संसद और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना ही ​है़ इससे संसाधनों की बचत होगी और राजनैतिक भ्रष्टाचार और काले धन आदि पर भी रोक लगेगी़ इसलिए सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक में खुल कर इसके हर जटिल पहलू ​पर ​सरकारों के ​पतन और गठन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 6:05 AM
चुनाव सुधारों में सबसे बड़ा सुधार देश की संसद और सभी विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना ही ​है़ इससे संसाधनों की बचत होगी और राजनैतिक भ्रष्टाचार और काले धन आदि पर भी रोक लगेगी़
इसलिए सरकार को तुरंत सर्वदलीय बैठक में खुल कर इसके हर जटिल पहलू ​पर ​सरकारों के ​पतन और गठन पर भी विस्तृत चर्चा ​से इस पर जल्द बिल लाने की सख्त जरूरत है़ यदि सरकार ​यह भी नहीं करती है तो ​खुद ​उसकी मंशा पर भी शक होगा और जो भी पार्टी ​​​​इसका विरोध करेगी वह खुद ही ​जनता की नजरों में गिरेगी़
वेद प्रकाश, दिल्ली

Next Article

Exit mobile version