कांग्रेस-भाजपा को चुनौती देगी आप

विगत 15 दिसंबर, 2013 को हरिवंश जी का लेख आप की चुनौती पढ़ कर अच्छा लगा. उक्त लेख में कांग्रेस की करारी हार और आप की जीत के पीछे के कारणों का विश्लेषण सटीक रहा. लेख में लिखा गया है कि सत्ता का इस्तेमाल निजी द्वेष, दुश्मनी के लिए हो, यह कांग्रेस की संस्कृति रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 5:15 AM

विगत 15 दिसंबर, 2013 को हरिवंश जी का लेख आप की चुनौती पढ़ कर अच्छा लगा. उक्त लेख में कांग्रेस की करारी हार और आप की जीत के पीछे के कारणों का विश्लेषण सटीक रहा. लेख में लिखा गया है कि सत्ता का इस्तेमाल निजी द्वेष, दुश्मनी के लिए हो, यह कांग्रेस की संस्कृति रही है. उत्तराखंड की कांग्रेस सरकार बाबा रामदेव के ट्रस्टों के खिलाफ मामले दर्ज कराने में शतक (कुल 96 मामले) के करीब है.

इसका एकमात्र कारण है कि वह कांग्रेस और सोनिया गांधी के खिलाफ हैं. लोकपाल को आम जनता जाने या न जाने, लेकिन भ्रष्टाचारियों के जमा कालाधन को अच्छी तरह समझती है. इन सबका गुस्सा जनता ने आप को समर्थन देकर निकाला है. हम सब एक अच्छी शासन व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं, असली यज्ञ अभी बाकी है.

चंद्र शेखर भक्त, आसनबोनी, पू. सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version