प्रधानमंत्री चलायें शराबबंदी का जनअभियान

स्वच्छ भारत मिशन के तर्ज पर प्रधानमंत्री जी देशवासियों से पूरे भारत को शराबमुक्त और नशामुक्त बनाने का आह्वान करें तो कितना अच्छा हो! गांवों के विकास में शराबखोरी और नशाखोरी सबसे बड़ी बाधा है. गांव के मेहनतकश लोग और युवा शराब की लत में अपना जीवन तबाह कर रहे हैं. घर के पुरुष शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 6:25 AM
स्वच्छ भारत मिशन के तर्ज पर प्रधानमंत्री जी देशवासियों से पूरे भारत को शराबमुक्त और नशामुक्त बनाने का आह्वान करें तो कितना अच्छा हो! गांवों के विकास में शराबखोरी और नशाखोरी सबसे बड़ी बाधा है. गांव के मेहनतकश लोग और युवा शराब की लत में अपना जीवन तबाह कर रहे हैं. घर के पुरुष शराब की लत में रहते हैं, मजबूरन घर चलाने के लिए महिलाओं और बच्चों को काम करना पड़ता है. फिर महिलाएं और बच्चे जो कुछ भी कमा कर घर लाते हैं, तो वह भी ज्यादातर शराब की लत पर ही कुर्बान हो जाता है.
अंतत: बच्चों की शिक्षा, घर का भोजन सब कुछ स्वाहा हो जाता है और गरीबी का यह कुचक्र अनवरत चलता ही रहता है़ पिछले दिनों ‘मन की बात’ में पीएम ने लोगों को नशा से दूर रहने का आह्वान किया था, इसी दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए शराबबंदी को भी बड़ा जन अभियान बनाया जाये़
तरुण कुमार,जमशेदपुर

Next Article

Exit mobile version