योग्यता का आकलन

यूपीएससी के परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद खबरें आयीं कि टीना डाबी ने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और वह दलित है. पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, यहां तक तो ठीक है लेकिन वह दलित वर्ग से है, यह बात बताने की क्या जरूरत है? भाई योग्यता और सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 6:07 AM
यूपीएससी के परीक्षा परिणाम की घोषणा के बाद खबरें आयीं कि टीना डाबी ने पूरे भारतवर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और वह दलित है. पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया, यहां तक तो ठीक है लेकिन वह दलित वर्ग से है, यह बात बताने की क्या जरूरत है? भाई योग्यता और सफलता किसी खास समुदाय या वर्ग या क्षेत्र से भेदभाव नहीं करती है.
टीना डाबी से पहले भी दलित वर्ग से कई लोगों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उनकी सफलता से सिर्फ दलित वर्ग ही नहीं अपितु पूरा भारत गौरवान्वित महसूस कर रहा है. सफलता का आकलन जातिगत कर हम इस बालिका की प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पायेंगे.
अमित अनुपम, ई-मेल से

Next Article

Exit mobile version