आत्महत्या कायरता की निशानी

अखबार में छपी खबरों के अनुसार हर दिन आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? खबरों पर गौर करें, तो आत्महत्या के प्रमुख कारण प्रेम या परीक्षा में असफलता, व्यापार में घाटा, घरेलू हिंसा आदि हैं. अतः हमें आवश्यकता है चिंता, निराशा, असफलता को भूलने की़ हमें याद रखना चाहिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 1:33 AM
अखबार में छपी खबरों के अनुसार हर दिन आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आखिर इसकी वजह क्या है? खबरों पर गौर करें, तो आत्महत्या के प्रमुख कारण प्रेम या परीक्षा में असफलता, व्यापार में घाटा, घरेलू हिंसा आदि हैं.

अतः हमें आवश्यकता है चिंता, निराशा, असफलता को भूलने की़ हमें याद रखना चाहिए कि जिंदगी में सफलता के कई मुकाम आयेंगे और कदम चूमेंगे. मन को स्वस्थ रखें और हमेशा जो गलत हुआ उसे भूल जाना चाहिए. हमेशा प्रसन्न रहने की कोशिश करें. आत्महत्या कायरता की निशानी है़ जिंदगी से लड़ें, उससे हार मत मानें.

राजेश चरण उरांव, गुमला

Next Article

Exit mobile version