यह आदत खराब है

अक्सर हम अपने आस-पास के खाली भूखंडों पर कूड़ा-कचरा फेंकने लगते हैं. कई बार तो हम कचरा पेटी तक जाने की भी जहमत नहीं उठाते और अपने कचरे को पॉलीथीन में बांध कर उसे अपनी खिड़की से सीधे नीचे फेंक देते हैं. यह आदत खराब है. इस कारण आस-पास मच्छरों और बदबू से वातावरण प्रदूषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 1:13 AM
अक्सर हम अपने आस-पास के खाली भूखंडों पर कूड़ा-कचरा फेंकने लगते हैं. कई बार तो हम कचरा पेटी तक जाने की भी जहमत नहीं उठाते और अपने कचरे को पॉलीथीन में बांध कर उसे अपनी खिड़की से सीधे नीचे फेंक देते हैं. यह आदत खराब है. इस कारण आस-पास मच्छरों और बदबू से वातावरण प्रदूषित हो जाता है.

जरा सोचिए कि बरसात के दिनों में ऐसी जगहों का क्या हाल होगा! और जब नाली का पानी सड़क पर पसरने लगता है तो हम नगर निगम को दोष देने लगते हैं. यह कहां की समझदारी है भला?

अविनाश कुमार, बोकारो

Next Article

Exit mobile version