गो हत्या पर रोक लगे
हमारे शास्त्रों में गाय की बड़ी महिमा बतायी गयी है. देशी गाय का दूध, दही, घी, गोबर व गोमूत्र संपूर्ण मानव-जाति के लिए वरदान से कम नहीं. भारतीय मनीषियों ने संपूर्ण गोवंश को मानव के अस्तित्व, पोषण, रक्षण, विकास और संवर्धन के लिए अनिवार्य पाया है. यही नहीं, धार्मिक दृष्टि से भी गाय की जितनी […]
हमारे शास्त्रों में गाय की बड़ी महिमा बतायी गयी है. देशी गाय का दूध, दही, घी, गोबर व गोमूत्र संपूर्ण मानव-जाति के लिए वरदान से कम नहीं. भारतीय मनीषियों ने संपूर्ण गोवंश को मानव के अस्तित्व, पोषण, रक्षण, विकास और संवर्धन के लिए अनिवार्य पाया है. यही नहीं, धार्मिक दृष्टि से भी गाय की जितनी महिमा गायी जाये, कम है. गायों से होने वाले लाभों को देखते हुए गो हत्या पर रोक लगनी चाहिए.
अखिलेश्वर कात्यायन, रांची