डोभा पर ध्यान जरूरी
डोभा निर्माण योजना बेशक सरकार की सराहनीय योजना है़ जल संरक्षण में यह बेहद कारगर सिद्ध होगा. हालांकि, निर्माण में मनरेगा योजना के तहत भी धड़ल्ले से जेसीबी का प्रयोग हो रहा है. साथ ही साथ इसके दुष्परिणाम भी दिखने शुरू हो गये हैं. गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में बीते दिन दो बच्चों की […]
डोभा निर्माण योजना बेशक सरकार की सराहनीय योजना है़ जल संरक्षण में यह बेहद कारगर सिद्ध होगा. हालांकि, निर्माण में मनरेगा योजना के तहत भी धड़ल्ले से जेसीबी का प्रयोग हो रहा है.
साथ ही साथ इसके दुष्परिणाम भी दिखने शुरू हो गये हैं. गिरिडीह जिले के जमुआ प्रखंड में बीते दिन दो बच्चों की मौत डोभा में डूबने से हो गयी. सरकार को इन बातों पर विशेष ध्यान देना जरूरी है, ताकि आये दिन दुर्घटना से बचा जा सके और निर्माण योजना सफल सिद्ध हो, न कि नुकसानदायक.
विशेष चंद्र, राजधनवार, गिरिडीह