पुलिस मुस्तैदी की जरूरत

रामगढ़ में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सेठ मुहल्ला में विगत दिनों दिन-दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. यहां हुई भीषण डकैती की घटना से आम लोगों समेत व्यापारियों में भय का माहौल बनता जा रहा है. इस तरह के माहौल में व्यापार-व्यवसाय चलाना कठिन साबित होने लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 6:12 AM
रामगढ़ में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. सेठ मुहल्ला में विगत दिनों दिन-दहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. यहां हुई भीषण डकैती की घटना से आम लोगों समेत व्यापारियों में भय का माहौल बनता जा रहा है. इस तरह के माहौल में व्यापार-व्यवसाय चलाना कठिन साबित होने लगा है. इसके पूर्व भी व्यवसायियों के कर्मचारियों से तकादा कर लौटने के क्रम में हथियार के बल पर रुपये लूट लिये जाते रहे हैं.
हालांकि उनमें कई मामलों में पुलिस को सफलता मिली भी, लेकिन सेठ मुहल्ला में हुई डकैती के मामले में नतीजा अब तक सिफर साबित हुआ है, जबकि पुलिस और सीआइडी की टीम लगी हुई है. समझ में नहीं आ रहा कि अपराधियों को जमीन खा गयी या आसमान निगल गया़ अगर इस मामले का उद्भेदन हो जाये, तो पुलिस की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, वहीं आमजनों व व्यापारियों का हौसला बढ़ेगा़
संतोष सिन्हा, रामगढ़

Next Article

Exit mobile version