सलमान खान से विवादों का नाता छूटेगा कभी?

आज सलमान खान एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में हैं. उन्होंने ‘सुलतान’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थकावट को दुष्कर्म पीड़ित महिला की ‘थकावट’ के समान बताया है. सहज रूप में देखें तो कोई खास बात नहीं लगती है, लेकिन संवेदना के साथ सोचें तो यह कथन उचित नहीं है. लेकिन बात कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2016 6:13 AM
आज सलमान खान एक बार फिर खबरों की सुर्खियों में हैं. उन्होंने ‘सुलतान’ फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थकावट को दुष्कर्म पीड़ित महिला की ‘थकावट’ के समान बताया है.
सहज रूप में देखें तो कोई खास बात नहीं लगती है, लेकिन संवेदना के साथ सोचें तो यह कथन उचित नहीं है. लेकिन बात कुछ और लगती है. हर फिल्म स्टार अपनी फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व सुर्खियों में क्यों बना रहना चाहता है? सेलीब्रेटीज की हर बात देखी परखी जाती है.
उनका मान-सम्मान उन्हें एक जिम्मेवारी भी दे जाता है. अगर यह सोची-समझी जनसंपर्क क्रिया है, तो न सिर्फ घटिया है अपितु निंदनीय भी है. एक बात और, सलमान की ओर से उनके पिता ने माफी मांगी है. खुद सलमान ने भूल स्वीकार नहीं की है. दो दिन पूर्व हमने विश्व पिता दिवस मनाया है. सलीम खान ने एक बार फिर बेटे की खता अपने सिर ले ली, पर क्या सलमान को कोई फर्क पड़ा?
चंदर धींगरा, कोलकाता

Next Article

Exit mobile version