हाल ही में एक न्यूज चैनल पर पुलिस द्वारा एक अपराधी की बर्बरतापूर्वक पिटाई देख कर हैरानी हुई. चैनलवालों ने इसके लिए बेशक वाहवाही लूटी हो, लेकिन सवाल उठता है कि आखिर अपराधों की संख्या बढ़ती क्यों जा रही है?
जिन देशों में अपराधों के लिए संगीन सजा का प्रावधान होता है, वहां अपेक्षाकृत अपराध भी कम होते हैं. हमारे देश में लचर कानून-व्यवस्था और कम सजा के चलते अपराधियों में डर नाम की कोई चीज नहीं है. इस बीच कानून के रखवालों का रवैया भी ढुलमुल ही रहता है. सख्त कानून, कड़ी सजा और पारदर्शिता बरतने से ही अपराध कम होंगे़