14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंजों के सिर पर कांग्रेस की टोपी

राहुल गांधी ने एआइसीसी की बैठक में कहा कि विपक्ष गंजों को कंघी बेच रही है. उनकी इस उक्ति से कांग्रेस की असली मानसिकता उजागर होती है. उनके कहने का मतलब यह है कि देश में बदलाव की चाह रखने वाली जनता गंजे के सामान है. उनके सर पर बाल उग ही नहीं सकते, इसलिए […]

राहुल गांधी ने एआइसीसी की बैठक में कहा कि विपक्ष गंजों को कंघी बेच रही है. उनकी इस उक्ति से कांग्रेस की असली मानसिकता उजागर होती है. उनके कहने का मतलब यह है कि देश में बदलाव की चाह रखने वाली जनता गंजे के सामान है. उनके सर पर बाल उग ही नहीं सकते, इसलिए उन्हें कंघी की जरूरत नहीं है.

शायद वे कहना चाहते हैं कि इन गंजे सिरों को टोपी की ही जरूरत है, जो कांग्रेस हमेशा से पहनाती आयी है. उनका भाषण जिसने भी तैयार किया है उसे मुहावरों के चयन में सावधानी बरतनी चाहिए थी.

अभी-अभी राजसिंहासन की दावेदारी से एक कदम पीछे हटने वाले राहुल गांधी को पहले यह बताना चाहिए था कि पिछले 10 सालों में कांग्रेस ने हेयर कटिंग की है या अंधों को चश्मा बांटने का काम किया है. लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर सिलिंडर बांटना चुनावी रबड़ी है.
कृष्णमोहन, ई-मेल से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें