आगे बढ़ते नीतीश !

बिहार के मुख्य​मंत्री नीतीश कुमार ने अभी यूपी में भी पूर्ण शराबबंदी की जो जोरदार बातें की हैं, ​वह वास्तव में सराहनीय और स्वागतयोग्य है. शराब जैसे नशीले पदार्थों से न जाने अब तक कितने परिवार बरबाद हो चुके हैं और यह आज भी बदस्तूर जारी हैं. अजीब है कि सरकार इसे अाय का एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2016 6:26 AM

बिहार के मुख्य​मंत्री नीतीश कुमार ने अभी यूपी में भी पूर्ण शराबबंदी की जो जोरदार बातें की हैं, ​वह वास्तव में सराहनीय और स्वागतयोग्य है. शराब जैसे नशीले पदार्थों से न जाने अब तक कितने परिवार बरबाद हो चुके हैं और यह आज भी बदस्तूर जारी हैं.

अजीब है कि सरकार इसे अाय का एक मात्र बड़ा ​स्रोत मान कर ​और इस बड़ी हानि ​की घोर अनदेखी करते हुए ​इस पर प्रतिबंध लगाने को तैयार नहीं है. नीतीश कुमार वास्तव में सही दिशा में अागे बढ़ते दिखायी दे रहे हैं.

वेद मामूरपुर , नरेला

Next Article

Exit mobile version