आइएस नहीं बल्कि पाकिस्तान के आइएसआइ ने बांग्लादेश के स्थानीय आतंकी संगठन के सहारे ढाका में हमला कराया है. बांग्लादेश की इस बात ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान दूसरे देश के स्थानीय आतंकी संगठनों के कंधों पर बंदूक रखकर अपना निशाना लगा सकता है.
चीन से बढ़ती दोस्ती के कारण पाक के हौसले बढ़ रहे हैं. पड़ोसी देशों को अशांत करने का पाकिस्तान का यह खेल घिनौना है़ बांग्लादेश ने पाकिस्तान का नाम तो ले लिया है, लेकिन उसे सबक सिखाने के लिए बांग्लादेश क्या कदम उठायेगा?
अमित पडियार, ई-मेल से