ग्रामीणों तक पहुंचे सरकारी योजनाओं की जानकारी
राज्य में तेजी से विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं. अगर ईमानदारी से इन योजनाओं को धरातल पर उतारा जाये तो हमारे राज्य का कायाकल्प हो जायेगा और झारखंड पहली पंक्ति में खड़ा होगा. पर वास्तविकता कुछ और ही है. लोगों को योजनाओं का वांछित लाभ नहीं मिल पा रहा […]
राज्य में तेजी से विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलायी जा रही हैं. अगर ईमानदारी से इन योजनाओं को धरातल पर उतारा जाये तो हमारे राज्य का कायाकल्प हो जायेगा और झारखंड पहली पंक्ति में खड़ा होगा. पर वास्तविकता कुछ और ही है. लोगों को योजनाओं का वांछित लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. लोगों में जागरूकता लाने की सख्त जरूरत है. योजनाओं का प्रचार-प्रसार नगण्य है.
अधिकतर लोगों को पता भी नहीं चल पाता है कि कौन-कौन सी योजनाएं उनसे संबंधित हैं. संक्षेप में कहें, तो केंद्र व राज्य की हर योजना की जानकारी हर गांव-कस्बे के लोगों तक पहुंचानी होगी. इसके लिए प्रखंड स्तर से विशेष प्रयास की जरूरत है. इसके लिए ग्राम पंचायतों, मुंडा-मानकी एवं ग्राम प्रधानों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है.
वशिष्ठ कुमार हेंब्रम, रांची