सरकारी कर्मचारी
केंद्र और राज्य सरकार के अधिकांश विभागों में कई पद ऐसे हैं जिन्हें पिछले कुछ वर्षों से भरा ही नहीं गया है. यानी इन पदों पर जो लोग बहाल होते, उनका काम भी विभाग के उन कर्मचारियों को करना पड़ रहा है जो अपनी जिम्मेवारी पहले से संभाल रहे होते हैं. एक कर्मचारी तीन लोगों […]
केंद्र और राज्य सरकार के अधिकांश विभागों में कई पद ऐसे हैं जिन्हें पिछले कुछ वर्षों से भरा ही नहीं गया है. यानी इन पदों पर जो लोग बहाल होते, उनका काम भी विभाग के उन कर्मचारियों को करना पड़ रहा है जो अपनी जिम्मेवारी पहले से संभाल रहे होते हैं. एक कर्मचारी तीन लोगों के बराबर खटता है. बताया जाता है कि पिछले कुछ वर्षों में सरकारी खजाना बढ़ा है.
ऐसे में इसका श्रेय सरकारी कर्मियों को भी मिलना चाहिए, जो दोगुनी-तिगुनी मेहनत कर सरकार का पैसा बचाते हैं. लेकिन जब वेतन वृद्धि की बात आयी, तो उनके हाथ आधी-अधूरी खुशी आयी़ सरकार को अपने कर्मचारियों के बारे में सोचना होगा़
रविनंदन पाठक, बोकारो