झारखंड एसएससी से अपील
झारखंड एसएससी द्वारा होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा नये सिलेबस से होनी चाहिए, क्योंकि कई संगठनों ने इसके लिए अपील की है. इसलिए जेएसएससी को समय लेकर ही सही, सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए परीक्षा लेनी चाहिए. अन्यथा विवाद की स्थिति में छात्रों को ही नुकसान होगा. जेएसएससी आजकल कई परीक्षाओं में अधिकतर इंजीनियर […]
झारखंड एसएससी द्वारा होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा नये सिलेबस से होनी चाहिए, क्योंकि कई संगठनों ने इसके लिए अपील की है. इसलिए जेएसएससी को समय लेकर ही सही, सभी पहलुओं पर ध्यान देते हुए परीक्षा लेनी चाहिए. अन्यथा विवाद की स्थिति में छात्रों को ही नुकसान होगा. जेएसएससी आजकल कई परीक्षाओं में अधिकतर इंजीनियर स्नातकों की ही नियुक्ति कर रही है.
कई सामान्य स्नातकों का अंतिम रूप से चयन नहीं हो रहा है. सामान्य स्नातक क्या इस लायक नहीं हैं? इंजीनियर स्नातक तो इंजीनियर भी बन सकते हैं पर सामान्य स्नातक कहां जायेंगे? जेएसएससी हम सामान्य स्नातकों की भी नियुक्ति करे़ स्नातक स्तरीय पदों पर केवल इंजीनियर स्नातकों की नियुक्ति ना हो़
राजन राज, रांची