आतंकवाद एक भस्मासुर है
अभी हाल ही में हुई कई आतंकवादी घटनाएं ये इंगित करती हैं कि पूरा विश्व आतंकवाद से पीड़ित है. प्रारंभ में कई देशों ने इनका उपयोग अपने फायदे के लिए किया और उसको पालते रहे, पर यह आस्तीन का सांप खुद उन्हें ही डंसने लगा. पहले आतंकवाद को कुछ देशों की अपनी समस्या माना जाता […]
अभी हाल ही में हुई कई आतंकवादी घटनाएं ये इंगित करती हैं कि पूरा विश्व आतंकवाद से पीड़ित है. प्रारंभ में कई देशों ने इनका उपयोग अपने फायदे के लिए किया और उसको पालते रहे, पर यह आस्तीन का सांप खुद उन्हें ही डंसने लगा. पहले आतंकवाद को कुछ देशों की अपनी समस्या माना जाता था और समर्थ देश इसकी अनदेखी कर इससे आराम से पल्ला झाड़ लेते थे. पर अब ऐसा नहीं है. अब समय की मांग यही है कि आतंकवाद को किसी धर्म, जाति या देश से जोड़ कर देखे बिना पूरा विश्व इसके विरोध में एकजुट हो, ताकि मानवता बचायी जा सके.
सीमा साही, बोकारो