सिनेमा के प्रभाव
सिनेमा समाज को बहुत प्रभावित करने में सक्षम है़ 19वीं सदी में सिनेमा मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने का माध्यम भी था. एक बात और है, पुरानी फिल्में 100 बार देख लें, तो भी मन नहीं भरता, जबकि नयी फिल्मों में कुछ ही ऐसी हैं, बाकी को तो एक बार देखना भी मुश्किल हो […]
सिनेमा समाज को बहुत प्रभावित करने में सक्षम है़ 19वीं सदी में सिनेमा मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश देने का माध्यम भी था. एक बात और है, पुरानी फिल्में 100 बार देख लें, तो भी मन नहीं भरता, जबकि नयी फिल्मों में कुछ ही ऐसी हैं, बाकी को तो एक बार देखना भी मुश्किल हो जाता है.
आजकल की अधिकतर फिल्में अश्लीलता और हिंसा से भरी होती हैं, जो समाज के लिए बहुत हानिकारक है. दरअसल, फिल्में वहीं बननी चाहिए जिनसे स्वस्थ मनोरंजन हो और कुछ सीख मिले़
गौरव कुमार, चितरा, देवघर