शिक्षा में सुधार जरूरी

इस राज्य में सबके बारे में बातें हो रही हैं पर कोई भी उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों या शोधार्थियों के बारे में कुछ नहीं बोल रहा. रोज ‘प्रभात खबर’ का ‘कैंपस’ पन्ना सबसे पहले और इस उम्मीद से खोलती हूं कि आज कोई खबर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली से संबंधित जरूर छपी होगी. हां यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:43 AM
इस राज्य में सबके बारे में बातें हो रही हैं पर कोई भी उच्च शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों या शोधार्थियों के बारे में कुछ नहीं बोल रहा. रोज ‘प्रभात खबर’ का ‘कैंपस’ पन्ना सबसे पहले और इस उम्मीद से खोलती हूं कि आज कोई खबर असिस्टेंट प्रोफेसर की बहाली से संबंधित जरूर छपी होगी.
हां यह मैं अपने बेटे की नौकरी के स्वार्थवश ही करती हूं, पर क्या कोई राज्य उच्च शिक्षा में सुधार किये बिना विकास कर सकता है? राज्य के लगभग हर कॉलेज में कई पद खाली पड़े हैं. कहा जाता है, कॉलेज से नॉलेज आता है, तो ऐसी उपेक्षा क्यों है? इसलिए अपने राज्य के प्रतिभाशाली शोधार्थियों की घर वापसी की जिम्मेदारी सरकार की है और आप जैसे अखबार की भी.
अंजू देवी, ई-मेल से

Next Article

Exit mobile version