नरेंद्र मोदी का बोलना विरोधियों में तिलमिलाहट पैदा कर रहा है. कोई भी मौका हो, कैसी भी भीड़ हो और वे कैसा भी भाषण दें, विरोधियों की प्रतिक्रि या ऐसी मिलेगी, मानो उनके तोते उड़ गये हों. नरेंद्र मोदी चूंकि पूरी तैयारी से बोलते हैं इसलिए विरोधी झनझना जाते हैं.
वे अपने हर भाषण में ऐसा कोई जुमला, ऐसा कोई वाक्य बोलते हैं जो उनकी छवि में सटीक बैठता है और विरोधियों को भड़का जाता है. कांग्रेस बुर्का पहन दुबक जाती है, यह वाक्य नरेंद्र मोदी के सुविचारित प्रचार की बानगी है.
इससे उन्होंने कांग्रेस पर बुर्का पार्टी का लेबल चस्पां कर दिया है तो मैं हूं राष्ट्रवादी हिंदू जैसा वाक्य बोल कर उन्होंने अपनी उस इमेज में हवा फूंकी है जो उनकी पहचान है. मतलब नरेंद्र मोदी अपनी शर्तो पर, अपने अंदाज में और अपनी रणनीति के अनुसार प्रचार करेंगे, वैसा ही माहौल बनवायेंगे.
विकास ओझा, गोलमुरी, जमशेदपुर