नशे पर कड़ाई जरूरी
हमारे देश की युवा पीढ़ी नशे का शिकार होती जा रही है़ निशाने पर हैं स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छत्राएं. सरकार द्वारा नशीले पदार्थों को बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन फिर भी खुफिया रास्तों से यह नशे के सौदागरों तक पहुंच रहा है. यही नहीं, अगर नशे का सही साधन न मिले तो लोग दुकानों पर आसानी […]
हमारे देश की युवा पीढ़ी नशे का शिकार होती जा रही है़ निशाने पर हैं स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छत्राएं. सरकार द्वारा नशीले पदार्थों को बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन फिर भी खुफिया रास्तों से यह नशे के सौदागरों तक पहुंच रहा है.
यही नहीं, अगर नशे का सही साधन न मिले तो लोग दुकानों पर आसानी से कम दामों पर उपलब्ध नशीली दवाइयाें का इस्तेमाल कर अपनी तलब पूरी कर लेते हैं. सरकार ने नशे की रोकथाम के लिए नशा मुक्ति केंद्र आदि बनाये हैं, जो लोगों को नशे के प्रति जागरूक करती हैं. लेकिन इन संस्थाओं का काम नाममात्र का रह गया है. सरकार इस मामले में कड़ाई से पेश आये.
साेनल अग्रवाल, ई-मेल से