ऑनलाइन युद्ध

आतंकवाद को बढ़ावा देनेवाले ढाई लाख ट्विटर खाते ट्विटर ने बंद किये हैं. इन खातों की पहचान ‘स्पैम फाइटिंग टेक्नोलॉजी’ द्वारा की गयी है. पहचान होने के बाद बीते छह महीनों में ये खाते बंद किये गये हैं. बीते साल ट्विटर ने ऐसे लगभग सवा लाख खाते बंद किये थे. ट्विटर को जहरीले विचारों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2016 6:43 AM
आतंकवाद को बढ़ावा देनेवाले ढाई लाख ट्विटर खाते ट्विटर ने बंद किये हैं. इन खातों की पहचान ‘स्पैम फाइटिंग टेक्नोलॉजी’ द्वारा की गयी है. पहचान होने के बाद बीते छह महीनों में ये खाते बंद किये गये हैं.
बीते साल ट्विटर ने ऐसे लगभग सवा लाख खाते बंद किये थे. ट्विटर को जहरीले विचारों का प्रचार करनेवालों को ट्विटर से निकाल देने की उनकी कोशिश चालू रखनी चाहिए़ ऐसा लगता है मानवता के दुश्मन आइएस जैसे संगठन के खिलाफ ट्विटर ने ऑनलाइन युद्ध शुरू किया है. जरा सोचिए कि आतंकवाद को बढ़ावा देनेवालों का नेटवर्क कितना बड़ा है! युद्ध के पुराने प्रकारों – प्रत्यक्ष युद्ध और शीतयुद्ध, के साथ अब ऑनलाइन युद्ध भी जुड़ गया है. सोशल मीडिया के जरिये दुनिया के किसी भी कोने में बैठ कर जहरीले विचारों का प्रचार करने पर लगाम लगाना जरूरी है.
मनीषा चंदराणा, ई-मेल से

Next Article

Exit mobile version